Posted inGeneral News

बगड़ में गूंजा एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम………

भगवा बाइक रैली का आयोजन

झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में आज नवसंवत्सर 2076 के उपलक्ष्य में विराट हिंदुत्व भगवा बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमे कुछ समय के लिए बगड़ के मार्ग भगवा रंग में रंगगये तथा फिजाओं में डी जे के साउंड से एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम गूंज उठा। बजरंग दल बगड़ संयोजक बलवीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मैदान में धव्जो की विधिवत पूजा-अर्चना महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज दादू द्वारा बगड़ द्वारा करवाई गई। इसके उपरांत बाइक रैली को चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर बाइक रैली मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, पिरामल गेट, चौराहा बस स्टैंड, शेखावत कॉलोनी, तिराहा स्टैंड, श्याम मंदिर, बी एल चौक, अंबेडकर स्मारक, जाटावास होते हुए डेरी वाला बालाजी मंदिर पहुंची। बालाजी मंदिर में शिखर पर धव्ज चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया। गौरतलब है कि बाइक रैली में कुछ मुस्लिम युवाओ ने भी भागीदारी देकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश की।