Posted inGeneral News

बगड़ में मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

बेंगलुरू में मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में

बगड़, जिले का नाम रोशन करके लौटे खिलाड़ियों का चौराहा बस स्टैंड के पास भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी राकेश सैनी ने बताया कि 9 से 11 अगस्त को बेंगलुरू में मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप हुई जिसके अंदर जिले के पांच खिलाड़ी विजेता रहे। यह खिलाड़ी बहरीन विदेश में तिरंगा लहराएंगे और देश का नाम रोशन करने वाले हैं यह सौभाग्य की बात है। इस खुशी में बगड़ में इनका स्वागत किया गया जिस के मुख्य अतिथि डॉक्टर जुगलाल बुडानिया, मोहनलाल पिरामल ट्रस्ट बगड़ के प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव रहे। इस अवसर पर रूपेंद्र ओला, रोहिताश सैनी, सरपंच बंटेश देवी, रमेश यादव घुम्मनसर, मैनेजर सुनील सैनी, राहुल सैनी, सुरेश सैनी, राकेश टेलर, विजेंद्र सैनी टीम के सहायक कोच पवन जमालपुरिया आदि मौजूद रहे।