Posted inGeneral News

बगड़ की वाल्मिकी समाज की बेटी के विवाह में सहायता

समाज सेविका रूक्मणी भैड़ा की प्रेरणा पर महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं तथा राधाकृष्ण मंदिर की बहनों के सहयोग से बगड़ की वाल्मिकी समाज की बेटी बबीता के विवाह के शुभ अवसर पर 5100 रूपये नगद व अन्य शादी का सामान देकर सहायता की। सहायता राशि बेटी के घर जाकर बगड़ में प्रदान की गई।