Posted inGeneral News

बगड़ थानाधिकारी का स्वागत किया

गौ रक्षा दल की ओर से थाना परिसर में

बगड़ (अंजनी कुमार स्वामी) पुलिस थाने के नवांगतुक थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा का बगड़ गौ रक्षा दल की ओर से थाना परिसर में साफा पहनाकर व पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया। राकेश कुमार मीणा मंड्रेला से स्थानांतरित होकर हाल ही बगड़ थानाधिकारी का पद संभाला है। एसएचओ साहब को बगड़ थाने का कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।