Posted inGeneral News

बाघोली में समाज सेवी सैनी की पुण्यतिथि मनाई

उदयपुरवाटी के बाघोली गांव की ढ़ाणी सालासर में आज बुधवार को समाज सेवी स्व. गोपीराम सैनी की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। लक्ष्मणराम सैनी के अगुवाई में परिजनों ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। गोपीराम गांव में समाज सेवा के लिए एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाया और गरीब लोगो के लिए अपना योगदान दिया। इस अवसर पर फल बांटकर, गांयों को गुड़ व दलया देकर दान पुण्य किया। श्रद्धांजलि सभा में मोहरली देवी, लक्ष्मणराम, जितेन्द्र प्रसाद, धमेन्द्र , विजेन्द्र , सोनी देवी, केलादेवी, आचीदेवी, सुनिता, अनिता ,हितेश, पूजा सैनी, कोमल, अजय, प्रिंस आदि शामील थे।