Posted inGeneral News

बागोली में पति-पत्नी की अनूठी पहल

अपने हाथों से सिलाई कर मास्क का करेंगे वितरण

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागोली के भाजपा चंवरा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी व उसकी धर्मपत्नी कृष्णा सैनी ने एक अनूठी मुहिम चलाई है। इस मुहिम के दौरान पति और पत्नी दोनों लॉक डाउन की पालना करते हुए गरीब व असहाय लोगों को अपने हाथों से सिलाई कर मास्क का वितरण करेंगे। एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकले, घर में रहें, सुरक्षित रहें तथा प्रशासन का सहयोग करते हुए लॉक डाउन का पालन करें। जिसके लिए 1000 मास्क तैयार किए जा रहे हैं। जो जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को घरों के अंदर रहने का संदेश भी दिया जाएगा।