Posted inGeneral News

बजरंग दल और विहिप ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए देखा लाइव प्रसारण

रामलीला मैदान बगड़ में

बगड़, रामलीला मैदान बगड़ में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर भूमि पूजन कोरोना से बचाव करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामुहिक टेलीविजन पर लाइव देखा जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और जोरदार श्री राम का जयघोष किया तथा सभी को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर खुशिया मनाई गई। इस अवसर पर दादूद्वारा बगड़ के श्री अर्जुनदास जी महाराज के सानिध्य में राम दरबार की पूजा की गई और महाराज ने सभी को तिलक लगाकर राम मंदिर की बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन विहिप झुंझुनूं ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री प्रयागराज जागिड़, बलबीर सैनी, बजरंग दल संयोजक झुंझुनूं ग्रामीण प्रखण्ड के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर बगड़ खंड के प्रसार प्रमुख योगेंद्र सिंह शेखावत,राकेश शर्मा,राजेन्द्र हलवाई,निरंजन टेलर,प्रहलाद दाधीच,अनिल कुमावत,राधेश्याम शर्मा मंत्री,नरेश टेलर,शक्तिसिंह सैनी,कमलेश चाहर,निर्मल सैनी,गोकुल जांगिड़, प्रवीण बुंदेला,मुक्की पारीक,संटी सहल, अजय वर्मा,पीयूष वर्मा,अजय पुरोहित,अभिषेक शर्मा,राहुल शर्मा,साहिल हलवाई,गणेश कनोडिया,लोकेश दाधीच,शशि टेलर,वेंकटेश वर्मा,रोशन स्वामी,सवाई बुंदेला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।