Posted inGeneral News

बज्म-ए-मौशिकी के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दिया भाईचारे का संदेश

जिला मुख्याल स्थित राजस्थान हर्बल फैक्ट्री रिको में मंगलवार रात्रि को बज्म ए मौशिकी ने झुंझुनू जिले में आपसी हिंन्दु-मुस्लिम प्रेम सद्भावना एवं भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। बज्म के पदाधिकारी एवं सदस्य मनोहर घूपिया ने धमाल गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बज्म के गायक जाकिर अब्बासी, हबीब भाई, सन्नवर कुरैशी, नफीस कुरैशी, ईस्माईल भाई सिकन्दर भाटी आदि ने चंग-डप बजाकर अनेक होली के शानदार गीत गाए तो वहां उपस्थित बज्म के पदाधिकारी एवं श्रोता भी झूम उठे। इस दौरान बज्म के सदस्यों ने कांग्रेस के अग्रिम संगठन इंटक का विधानसभा अध्यक्ष बनने पर अली हसन(बाबू भाई), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. डी. चोपदार को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनने एवं डॉ. हाजी सलाउद्दीन चोपदार को उमराह हज करकर लौटने पर सभी बज्म के सदस्यों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। बज्म के सदस्य मनोहर धूपिया, डॉ रजनेश माथुर ने सभी सदस्यों को गुलाल का रंग लगाकर भाईचारे का संदेश दिया।