बजरंग दल के सदस्यों ने घायल सांड का किया उपचार

घायल सांड उपचार करते बजरंग दल के सदस्य
घायल सांड उपचार करते बजरंग दल के सदस्य

सिंघाना [के के गाँधी ] कस्बे के बजरंग दल संगठन में हिन्दु मुस्लिम युवक एक साथ काम कर दे रहे है सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश। पिछले कई दिनों से कस्बे मेें एक आवारा सांड घायल हो रहा था उसके पैर में कीड़े पड़ रहे थे गुरूवार को बजरंग दल के सदस्यों रणजीत नायक, सद्दाम खान, नावेद खान, आर्यन, अनिल नायक व हेमंत नायक ने पहुंचकर घायल सांड को बांधकर उसका उपचार करवाया व उसके चारे पानी की व्यवस्था की।