Posted inGeneral News

बकाया कार्य शीघ्र करें पूर्ण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत

चूरू, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेट नोडल आफिसर एवं सहकारी समितियां राजस्थान की अतिरिक्त रजिस्ट्रार रश्मि गुप्ता ने चूरू जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत बकाया कार्यों को आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश जारी किये हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने जिले के समस्त तहसीलदार, विकास अधिकारी व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया है कि वे योजनान्तर्गत शेष 13 हजार 918 आधार आधारित नाम से मिलान, 3200 पीएफएमएस दुरूस्तीकरण, 10 हजार 107 सत्यापन हेतु शेष आवेदन एवं 1765 सत्यापन के अभाव में रूकवाये गये आवेदन पत्रों का 15 दिवस में सत्यापन करना सुनिश्चित करें।