Posted inGeneral News

बालाजी सेवा समिति ने लगाई सैनिटाइजर मशीन

सिंघाना सीएचसी में

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज सोमवार को बालाजी सेवा समिति की तरफ से अस्पताल के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने बताया कि श्री बालाजी सेवा समिति सिंघाना शाखा सूरजगढ़ द्वारा सैनिटाइजर मशीन सिंघाना के सरकारी हस्पताल में लगाई गई। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमावत ने बताया की डीएसपी ज्ञान सिंह बुहाना एवं सिंघाना थाना अधिकारी प्रमोद चौधरी एवं सिंघाना सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव के नेतृत्व में सैनिटाइजर मशीन वितरण की गई। सैनिटाइजर मशीन लगाने के बाद अस्पताल में प्रत्येक सैनिटाइजर होकर अस्पताल में प्रवेश करेगें। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहेगां। वहीं श्री बालाजी सेवा समिति सिंघाना द्वारा पिछले 23 मार्च से जरूरतमंद लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से लगभग 600 पैकेट खाने के रोज पहुंचाए जा रहे हैं तथा बालाजी सेवा समिति द्वारा सिंघाना पुलिस थाना में सिंघाना शहर की निगरानी के लिए कई दिनों से निशुल्क ड्रोन कैमरा उपलब्ध करवाया जा रहा है।