Posted inGeneral News

बालाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम कल से

विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा करेंगे शिरकत

चिराना(मुकेश सैनी) निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में स्थित ढाणी आगला श्री बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण में आज से 11 वा विशाल नवरात्रि महोत्सव पर्व पर जागरण भंडारा का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 30 सितंबर को रात्रि में राजेश चौधरी एंड म्यूजिक ग्रुप जयपुर द्वारा विशाल आकर्षक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 1 अक्टूबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ के विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में नवलगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन सुरेंद्र सैनी होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता बागोरिया की ढाणी के सरपंच करेंगे।