Posted inGeneral News

बंदरों को फल व गायों को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन

समाज सेवी अमरसिंह ने

खेतड़ी नगर.[नरेन्द्र स्वामी] कोरोना महामारी में दहाड़ी मजदूरी करने वालों की सहायता करने के लिए कई संस्थाएं आगे आ रही है इसी प्रकार बेजुबान जानवरों के चारे की व्यवस्था करने में भी समाज सेवी लगे हुए है। समाज सेवी अमरसिंह ने अपने जन्म दिन के अवसर पर पपुरना की मनसा माता मंदिर में बंदरों को पचास किलो केले, आम, संतरा खिलाएं वही गायों के लिए हरी सब्जी व ककड़ी खिलाई। अमरसिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में जन्म दिन पर फालतु खर्च करने की बजाएं बेजुबान जानवारों के लिए चारे व बंदरों के लिए फल खिलाने का निर्णय लिया। पपुरना की मनसा माता मंदिर में बंदरों को फल एवं केसीसी टाउनशिप में आवारा घुमने वाली गौवंशों को मुलशंकर शर्मा, समाज सेवी बबलू अवाना, विकास सैनी, विक्रम गुर्जर, भैरू गुर्जर, रमेश पांडे, नवाब अली, संतोष शर्मा आदि ने सब्जी खिलाई।