Posted inGeneral News

बैंक कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए साफा पहनाकर किया सम्मान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच सुरेरा में

सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा बस स्टैंड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच सुरेरा में आज गुरुवार व्यापार मण्डल एवं समस्त गांव की जनता की और से सुरेरा की ब्रांच में समाज सेवी शिक्षक राकेश वर्मा ने एसबीआई बैंक के शाखा प्रबन्धक दामोदर लाल, कैशियर ऑफिसर जितेन्द्र कुमार, आर्म्ड गार्ड प्रहलाद सिंह एवं केयर टेकर मोहमद असलम खान का स्वागत किया। बैंक कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए साफा पहनाकर तिरंगा दुपट्टा ओढ़ा कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क भी भेंट किए गए। इस दौरान राकेश कुमार वर्मा, गोविंदा बगड़िया, अर्जुन राम मुंडोतिया, आदि उपस्थित थे।