Posted inGeneral News

बारिश के दौरान अचानक से दीवार गिरी

सोमवार को भी दोपहर बाद हुई बारिश

सुजानगढ़, होलीधोरा स्थित युनूस खां हाशमखानी के घर के पीछे की दीवार बारिश से ढ़ह गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को आई बारिश के दौरान अचानक से दीवार पीछे की तरफ स्थित शाहिद के घर में गिर गई। घटना की जानकारी जब लोगों को मिली, तब सुबह-सुबह लोग युनूस खां के घर पर एकत्रित हो गये। इसी प्रकार सोमवार को भी दोपहर बाद बारिश हुई, जिससे शहर की आम सडक़ों पर पानी फैल गया।