Posted inGeneral News

बारिश में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के भिजवाएं प्रस्ताव – नायक

चूरू व राजगढ़ तहसील में

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से कहा है कि वे चूरू व राजगढ़ तहसील में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को रिपेयर करने के प्रस्ताव भिजवाएं। आज को अपने कक्ष में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सानिवि आपदा प्रबंधन के नॉम्र्स के हिसाब से प्रस्ताव तैयार करें ताकि इनका बजट स्वीकृत हो और काम हो सके। उन्होंने कहा कि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने इस दौरान विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में बताया और प्रस्ताव में जोड़ने की जरूरत बताई। इस दौरान एडीएम रामरतन सौंकरिया, जिला परिषद सीईओ डीआर सुथार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।