Posted inGeneral News

बारिश से मकान का टीन सैट गिरा, घरेलू सामान हुआ खराब

ढाढ़ोत कलां गांव में

सिंघाना(प्रशांत कुमावत) तेज बरसात के कारण ढाढ़ोत कलां गांव में बलबीर मेघवाल के मकान की छत पर लगा टीन सैट गिर गया। जिससे मकान में रखा घरेलू सामान खराब हो गया। पीडित बलबीर मेघवाल ने बताया कि मेरा एक हि मकान है जिस पर लगा टीन सैट तेज बरसात में गिर गया। मंगलवार को आई बरसात से घर का सारा सामान भीग कर खराब हो गया बचा हुआ सामान पडौसीयों के घर में रखना पड़ा। पीडि़त की पत्नि रतनी देवी दोनो पैरो से विकलांग है, जिसको पड़ौस के घर में शरण देनी पड़ी। इस सम्बंध में विकलांग रतनी देवी ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। बरसात से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सम्बंधित विभाग को सूचित किया। पीडि़त बलबीर के परिवार की आर्थिक स्थिती बहुत कमजोर है। परिवार के सदस्य दाने-दाने को मोहताज हो रहे है। पीडि़त के तीन बच्चें है। पीडि़त बलबीर ने बताया कि मैं काफी समय से अस्वस्थ रहने की वजह से घर की हालत पहले ही बहुत खराब है। अब एक मकान था जो बरसात ने छीन लिया। वही सरपंच ऊषा का कहना है कि बलबीर मेघवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित कर प्रस्ताव बनाकर आगे भेज रखा है। नियमानुसार कार्यवाही कर पीडि़त को लाभ मिल जायेगां।