Posted inGeneral News

बरसे फागणियो रसधार

सांस्कृतिक मण्डल सीकर द्वारा आयोजित

सीकर होली महोत्सव 2019 के तहत सांस्कृतिक मण्डल सीकर द्वारा आयोजित राजस्थानी लोक संगीत के लिये समर्पित वीणा गुरप द्वारा बरसे फागणियो रसधार का आयोजन रामलीला मैदान में चल रहा है। जिसमे वीणा की गायक कलाकार सीमा मिश्रा, गायक व संगीत निर्देशक सतीश देहरा व नृत्यकार सरोज खिंची एवम वीणा म्यूजिक के कलाकार राजस्थानी लोक गीत,ढप, चंग,बांसुरी,व अन्य लोक वाद्ययंत्रो के साथ ही लोक नृत्यों व गणगोर पर आधारित कार्यक्रमो की सानदार प्रस्तुतिया दे रहे हैं।