Posted inGeneral News

बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों संग जन्मदिवस मना कर दिया अनोखा संदेश

डांस एकेडमी की निदेशक अनू जोशी ने

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) मंगलवार को गीता डांस एकेडमी की निदेशक अनू जोशी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने जन्म दिवस के मौके पर नवलगढ़ पुलिया के पास बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर तथा बच्चों संग नाच गाकर अपना जन्म दिवस मनाया तथा नन्हे-मुन्ने सभी बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई साथ ही बच्चों को अध्यापिका हेमलता द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बनना है इस दौरान गीता डांस एकेडमी की अनु जोशी, हेमलता शर्मा, संगीता बियानी, अंतिमा जोशी, दिव्या लालवानी, मनोज मटोलिया, राजकुमार चोटिया सहित अन्य बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।