Posted inGeneral News

बाय पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन कल

पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंघला करेंगे

खाटूश्यामजी,[नरेश कुमावत ] स्थानीय थाना क्षेत्र के बाय ग्राम में पुलिस चौकी का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंघला कल बुधवार को 12:15 बजे करेंगे। थाना प्रभारी शीशराम ओला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नवसृजित पुलिस चौकी बालाजी आईटीआई व बीएसएनएल टावर के पास ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बंद पड़े भवन को रंग रोगन व मैदान को समतल कर पुलिस चौकी का कार्य शुरू किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन आज एसपी सिंघला द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में एएसपी दिनेश अग्रवाल व रींगस डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इस दौरान चौकी के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बनवारीलाल खर्रा व बालाजी आईटीआई के निदेशक सुनील काजला व दिनेश रणंवा द्वारा विशेष सहयोग किया गया है।