Posted inGeneral News

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जय महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे में जय महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में इस भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने बेजुबान पक्षियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाए। साथ ही लगाए गए परिंडों में प्रतिदिन उनमें पानी डालने की जिम्मेदारी सभी कार्यकर्ताओं ने ली। इसके अलावा कस्बे में चेक पोस्टों पर कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस मित्र आदि के लिए चाय, पानी तथा नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान बीरबल सैनी अध्यक्ष सैनी मंदिर कमेटी, राकेश जमालपुरिया प्रदेश सचिव, रामकरण सैनी प्रभारी सीकर, सुरेंद्र सैनी तहसील अध्यक्ष, कैलाशचंद्र सैनी जिला उपाध्यक्ष, राकेश स्वामी, सांवरमल सैनी सहित मौजूद थे।