Posted inGeneral News

बेजुबान पशुओं को खिला रहे हैं चारा व हरी सब्जियां

गौ सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य -डॉ. मीणा

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] लॉक डाउन के चलते जहां लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं बेजुबान बेसहारा पशुओं का सुध लेने के लिए हरी सब्जियां तथा चारा पानी की व्यवस्था की। डॉ. रवि मीणा ने बताया कि इस सामाजिक संगठन द्वारा सीकर जिले में ही नहीं अपितु झुंझुनूं जिले के शाकंभरी लोहार्गल सहित अनेक धार्मिक स्थलों पर असहाय लोगों की सेवा करने के साथ-साथ आवारा बेजुबान पशुओं के लिए भी चारे व पानी की व्यवस्था जगह-जगह कर रहे हैं। डॉ. रवि मीणा ने कहा कि बेजुबान पशुओं की सेवा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है यही एक सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान ओम प्रकाश सैनी, ताराचंद सैनी, राकेश सैनी आदि लोग बेजुबान पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करने में दिन-रात लगे हुए हैं।