बेरोजगार दलालों से रहें सावधान

जिला रोजगार अधिकारी हरगोविंद मित्तल ने बताया

चूरू, जिला रोजगार अधिकारी हरगोविंद मित्तल ने कहा है कि राज्य सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना का कार्य पूरी तरह ऑनलाइन है तथा पारदर्शी ढंग से प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है। इसमें बेरोजगारों को दलालों से सावधान रहने की जरूरत है। मित्तल ने बताया कि यह जानकारी में आया है कि कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग बेरोजगारों से इस योजना में भत्ता के फार्म अप्रूव्ड करने के लिऎ रूपयों की मांग कर रहे हैं जबकि इस कार्यालय द्वारा यह कार्य पूर्णतया निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अगर बेरोजगारी भत्ते के फार्म को पास करवाने के लिऎ कोई व्यक्ति राशि की मांग करता है, तो तुरन्त जिला रोजगार कार्यालय, चूरू अथवा जिला कलक्टर, चूरू को अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के रिश्वत मांगने की सूचना सामने आने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।