Posted inGeneral News

बेसवा ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन

उदघाटन केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] उपखण्ड के बेसवा गांव में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज खान ने बॉल खेल कर व फीता काट कर किया। आयोजन समिति के जाकिर बेसवा ने बताया कि केटीसी फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव मुबारिक अली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज खान ने कहा कि खेल हमें एकता एवं भाईचारे का पैग़ाम देते हैं। इस अवसर पर जाकिर खान, केअरवेल हॉस्पिटल के डाइरेक्टर इमरान खान, साजिद खान, अबरार खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन बाबर खान ने किया।