चार सितम्बर को भजन अखरनाथ धाम होगा रिलीज

4g फिल्म्स म्यूजिक कंपनी की दूसरी वर्षगाँठ पर

झुंझुनू, 4g फिल्म्स म्यूजिक कंपनी ने अपनी दूसरी वर्षगाँठ पर 4 सितम्बर को भजन अखरनाथ धाम को रिलीज कर रहा है। जिसमे हाल ही में वेब सीरीज अलर्ट राजस्थान में चयन हुए विकास गुर्जर चिरानी इस भजन में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। गुर्जर के साथ अंजली राजपूत, डिम्पी मेहरा ने भी अभिनय किया है। इस भजन के लेखक व गायकर मुकेश फौजी है। डायरेक्टर गिरवर शेखावत चिरानी के निर्देशन में राधेश फिल्म्स ने इसको फिल्माया है । 4g फिल्म्स के निदेशक गिरवर शेखावत ने विकास गुर्जर को अपनी 4g फिल्म्स म्यूजिक कंपनी का ब्रांड एंबेसडर भी चुना है ।