Posted inGeneral News

भाजपा ने बाँटे जरूरतमंदों को फल

पूर्व उप राष्ट्रपति महामहिम भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मान नगर में कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के चलते 29 मार्च से लगातार 38 दिन तक चली भाजपा रसोई के बाद लगातार जरूरतमंदों को कभी सब्ज़ी, कभी फल इत्यादि का वितरण किया जा रहा है । आज शुक्रवार को पूर्व उप राष्ट्रपति महामहिम भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर एक हज़ार किलो तरबूज़ व ख़रबूज़े भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया व नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में बाँटे गए। कमल कांत शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता आनंद ज्वेलर्स के मालिक सुरेश कुमार आनंद कुमार ने ज़रूरतमंद लोगों झुग्गी झोपड़ियों को इस भीषण गर्मी में राहत के हेतु 1 हज़ार किलो तरबूज़ वह ख़रबूज़े भाजपा रसोई के माध्यम से वितरण किए। शहर के मोड़ा पहाड़, जोबारी मंडी, कसाइयों को मोहल्ला, मेघवाल बस्ती, पीपली चौक इत्यादि क्षेत्रों में तरबूज़ व ख़रबूज़े का वितरण करवाया गया । वितरण कार्य में महेन्द्र सोनी, संदीप सोनी, जगदीश गोस्वामी, चंदन पंडित आदि कार्यकर्ताओं ने संयोग किया।