Posted inGeneral News

भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बिजली बिल माफी को लेकर

झुंझुनूं, बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपते हुए बिजली के बिल माफ करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आम आदमी की आर्थिक रूप से हुई बदहाली को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में जनसाधारण के तीन माह के बिजली के बिल माफ किए जायें तथा बिजली कंपनियों को यह भी निर्देशित करें कि भारी भरकम राशि का बिल बनाकर जनता पर भुगतान का अनावश्यक दबाव ना बनाएं। इस दौरान जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, ईजि. प्यारे लाल ढूकिया, बगड़ शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, भाजपा नेत्री डॉ सुमन कुलहरी, राकेश शर्मा बगड़, नरेश शर्मा, दलीप सैनी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।