Posted inGeneral News

भाजपा पार्षद सैनी ने बांटे 200 रसद सामग्री किट

मेरा वार्ड मेरा अभिमान सबका सम्मान को ध्यान में रखते हुए

झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी के वॉर्ड नंबर इक्कावन से पार्षद बुद्ध राम सैनी ने मेरा वार्ड मेरा अभिमान सबका सम्मान को ध्यान में रखते हुए रसद सामग्री के 200 किट ज़रूरतमंद लोगों में बांटें। वार्डों को गोद लेने की क्रम में वार्ड पार्षद बुद्ध राम सैनी ने अपने ही वार्ड को गोद लिया और उनके सुख और दुख में भागीदार बने। सैनी ने कहा कि मैं मेरे वार्ड में किसी भी ज़रूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दूँगा। इस वैश्विक महामारी के चलते बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में मैं अपने वार्ड के साथ खड़ा हूँ और हर परिस्थिति में उनकी सेवा के लिए तत्पर हूँ।