Posted inGeneral News

भामाशाह महेन्द्र चंदेलिया ने शादी की सालगिरह पर मानव हितेषी कार्य कर समाज को दिया संदेश

भामाशाह महेंन्द्र चंदेलिया ने शादी की सालगिरह पर नवाचार का दिया सन्देश

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ के मजबूत स्तंभ महेंन्द्र चंदेलिया ने शादी की 7 वीं वर्षगांठ के अवसर पर फिजूल खर्च नहीं करके लॉक डाउन में समाज को एक अनोखा संदेश दिया। कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा भूखा है तो वह बेजुबान जानवर, इसी बात को ध्यान में रखते समाजसेवी महेन्द्र चंदेलिया बहरिन प्रवासी ने अपनी शादी की सालगिरह पर बेजुबान जानवरों के लिए एक क्विंटल फल एवं एक क्विंटल अन्य सामग्री जिसमें तरबूज, खीरा, काकड़ी, भूंगडे आदि सामग्री टीम मिशन मानवता दांतारामगढ़ को भेजी। टीम के सदस्यों द्वारा सामग्री को बेजुबान जानवरों को हर्ष पर्वत पर बंदरों को खिलाया गया। टीम के सभी सदस्यों ने महेन्द्र चंदेलिया को शादी की सालगिरह पर बधाई दी एवं  इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरी टीम मिशन मानवता दांता रामगढ़ मौजूद रही, साथ में धर्मेन्द्र भामू, पवन राड़, मुकेश रुलानिया, लाला राम खीचड़, काना राम चंदेलिया आदि मौजूद थे।