Posted inGeneral News

भामाशाह मूलचंद मालू की तृतीय पुण्यतिथि पर किया राशन वितरण

मालू ग्रुप द्वारा 1000 राशन किटों का वितरण

सरदारशहर,[सुरेश लाटा] श्री इच्छापूर्ण मंदिर के निर्माता स्व. मूलचंद मालू की स्मृति में मालू ग्रुप द्वारा 1000 राशन किटों का वितरण कार्यक्रम शुरू। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि दूर गांव में बैठे जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने का काम करेंगे। हम चाहते है कि अंतिम छोर तक जरूरतमंद को राहत पहुंचाई जाये। शीघ्र ही विधायक भंवरलाल शर्मा द्वारा विधायक कोटे से दिये गए 50 लाख रुपये की 5000 राशन किटों का भी विरतण शुरू हो जाएगा। सभी दल और समाजसेवी राशन वितरण में लगे हुए है। सरदारशहर तहसील के हर जरूरतमंद को राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी दुर्गाराम पारीक, कुलदीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।