Posted inGeneral News

भामाशाहों ने जरूरतमंद लोगों के लिए मदद को बढाये हाथ

लाॅकडाउन के दौरान

जाजोद,[अरविन्द कुमार खंडेला] ग्राम पंचायत जाजोद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिशा निर्देशानुसार कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। सरकार के निर्देशानुसार आज सोमवार को जाजोद ग्राम पंचायत में अनेक भामाशाहों ने जरुरतमंदो के लिए खाद्य सामग्री दी। देश में इस संकट की घड़ी में भामाशाह हरफूल बिजारणियाँ, प्रकाश बिजारणियाँ , महेंद्र सैनी, देवीलाल बिजारणियाँ ने 200 किलो आटा , धर्मेन्द्र बुरड़क ने 10 किलो आटा ग्राम पंचायत को दिये तथा भामाशाह रामचंद्र बराला ने 11हजार, झुथाराम बराला 5100, अमराराम कुड़ी 5100, गोवर्धन कुड़ी 5100, जगन्नाथ बराला 5100, कमलेश कुड़ी 2100, भागुराम नायक( एएसआई )500, अजय लाटा 500, मदनलाल कुमावत 500, दिनेश कुमावत 500, कमलेश सैन 200 , भंवर गाँधी ने 250 तथा जाजोद सरपंच महेंद्र कुड़ी ने अपनी एक महीने का वेतन, ग्राम पंचायत में सहयोग के लिए दिया।