Posted inGeneral News

कचरा निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत को ट्रैक्टर ट्रॉली भेंट करने पर भामाशाह सम्मानित

भामाशाह धूत का किया सम्मान

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम पंचायत खाचरियावास की मासिक बैठक राजीव गांधी सेवा केंद्र में आहूत की गई जिसमें पंचायत ने अनेक कार्यों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में भामाशाह मनोहर लाल धूत का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सरपंच रामलाल मीणा ने कहा कि भामाशाह ने कचरा निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत को एक ट्रैक्टर ट्रॉली भेंट की हैं। इस अवसर पर भामाशाह की पत्नी का भी पूर्व सरपंच संतोष सोलंकी ने माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान पूरणमल सोमानी, समाज सेवी चिरंजीलाल गंगवाल, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, बजरंग लाल शर्मा, पंच रणवीर सिंह सोलंकी, पंच श्रवण हल्दुनिया, दौलत सिंह शेखावत, सहकारी समिति अध्यक्ष डीपी सोलंकी, पंच लाल मोहम्मद मनिहार सहित अनेकजन उपस्थित रहे।