Posted inGeneral News

भारतीय जनता पार्टी ने मनाई अंबेडकर जयंती

विधायक सुभाष पूनियां के नेतृत्व में

सूरजगढ़,[के के गांधी] भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक सुभाष पूनियां के नेतृत्व में आज मंगलवार को मंडी स्तिथ निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंति मनाई गई। इस दौरान विधायक सुभाष पुनिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं दलित, शोषित और वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । साथ में सूरजगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल, सुरेंद्र भाटिया मंडल उपाध्यक्ष, सुनील पालीवाल पूर्व पार्षद, राजेंद्र सोकरिया युवा मोर्चा अध्यक्ष, संदीप शर्मा पूर्व महामंत्री, संतोष कुमावत ने पुष्पांजलि अर्पित की।