Posted inGeneral News

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन

चूरू भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, पुराना सीटी पोस्ट ऑफिस के सामने का उद्घाटन राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री व उपनेता प्रतिपक्ष ने फिता काटकर किया। राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर होता है। पार्टी के सभी कार्यक्रम यही से संचालित होते है। आगामी लोकसभा चूनाव में हमे पार्टी को बहुमत दिलाना है। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस अवसर पर उन्होने जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता को शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों एवम् पूर्व जिलाध्यक्षो के साथ मिलकर पार्टी द्वारा दिये गये कार्यक्रमो को सुचारू रूप से आगे बढ़ायेंगे व आगामी लोकसभा चूनाव यज्ञ में सभी की पूर्ण आहूती लगे व पार्टी को बहुमत मिले इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे। कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन पं. राकेश औझा ज्योतिषाचार्य द्वारा पूर्ण करवाया गया।