Posted inGeneral News

भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित नरेश का सम्मान

बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे

भादरा(सत्यनारायण भाकर) छानीबडी के बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित नरेश कूमार राजेरा,उनके पिता हवासिह,माता गीता देवी को सम्मानित किया गया। बालभारती विद्यालय के कक्षा 1से 10तक के विधार्थी रहे । नरेश का प्रधानाचार्य प्रताबसिह गोदारा की अध्यक्षता मे ,पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी,एबीईओ सागमल छिम्पा,रामप्रसाद सोनी ने पगडी पहनाकर सम्मान करते हूए राजेरा की महेनत व लगन की सहराना करते हूए अन्य विधार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। नरेश कूमार राजेरा मच पर कहा कि मेरा श्रेय पहला गूरजनो,माता पिता रहा जिसे मे मंजिल पर पहूच सका। इस कार्यक्रम मे छानि बडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य हीना पटेल,सरपंच वेद प्रकाश मान,पूर्व सरपच लखन पारीक, एडवोकेट विनोद कुमार पूनिया, सरेश कूमार बसल, राजाराम कस्वा, विनोद कुमार कालेरा, मोडूराम गोदारा, कालूराम गोस्वामी, धरमसिह महला, लादूराम व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।