Posted inGeneral News

भैस के बीमा राशी के पचास हजार रूपये मिले

नेवरी की कोशल्या देवी को चैंक वितरण करते पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार महला
नेवरी की कोशल्या देवी को चैंक वितरण करते पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार महला

बाघोली, नेवरी की ढ़ाणी काला कांकरा में गुरूवार को पौंख के पशु चिकित्सक प्रमोद कुमार महला ने भैस के मरने पर पशु बीमा युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड द्वारा कौशल्या देवी पत्नी हेमराज को 50,000 रू की राशी का चैक दिया गया। कौशल्या देवी की अज्ञात बिमारी से 21 अगस्त 2018 को भैंस मर गई थी। भैस का बीमा करवाने पर बीमा राशी के पचास हजार रूपये मिले है। इस दौरान मोहनलाल, इन्द्रराज सैनी, राजेन्द्र प्रसाद , सुनिल सैनी, महेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।