Posted inGeneral News

भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

चूरू में

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए सोमवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान भीषण गर्मी के बावजूद भारी उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महात्यौहार में लोगों जोशोखरोश के साथ अपनी भागीदारी निभाई। जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि बताया कि जिले में भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देख गया। सवेरे जल्दी ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं। मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। जिला कलक्टर संदेश नायक ने दिनभर मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए रखी और प्रत्येक सूचना पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए मॉनीटरिंग की। जिले में प्रातः 9 बजे तक 13.45 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 29.72 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42.76 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 50.48 प्रतिशत, सायं 5 बजे तक 61.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले।
-पड़पोते के साथ आकर किया मतदान
मतदान के दौरान युवाओं के साथ-साथ दिव्यांगों और बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। चूरू शहर के वार्ड 39 के बूथ संख्या 116 में 97 वर्षीया वृद्ध महिला नेमी देवी ने अपने 13 वर्षीय पड़पोते देवांश के साथ आकर मतदान किया।