Haryana Police Bharti : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 5500 पदों पर हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो कि हरियाणा पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होगी। अभी तक 5061 पदों पर सबसे बड़ी भर्ती हुई है। नायब सरकार ने नए साल पर युवाओं को तोहफा दिया है।
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 5500 पदों में 4500 पुरूष कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी, 600 महिला कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी रहेंगे। इसके अलावा 400 पुरूष कॉन्स्टेबल जीआरपी के लिए रखे गए हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए युवा 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं 25 जनवरी 2026 रात 11:59 तक वे अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए खास बात यह है कि सरकार ने इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं रखी है।Haryana Police Bharti

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा जारी विज्ञापन।
एग्जाम डेट अभी तय नहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार अभी केवल आवेदन प्रक्रिया काे लेकर ही शेड्यूल जारी किया गया है। एग्जाम की डेट भी तय नहीं की गई हैं। आवेदन के संख्या अनुसार परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे और उसके अनुसार ही डेट तय होगी।Haryana Police Bharti
पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले पुरूष उम्मीदवारों के लिए 170 सेंटीमीटर कद और 83 सेंटीमीटर सीना जरूरी है। वहीं रिजर्व कैटेगरी को कद और सीने में 2-2 सेंटीमीटर की छूट रखी गई है। वहीं महिलाओं के लिए केवल कद का माप ही जरूरी रख गया है। महिला 158 सेंटीमीटर कद के साथ योग्य मानी जाएंगी। वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए 2 सेंटीमीटर की छूट है।Haryana Police Bharti
पुरूष उम्मीदवारों के लिए 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़, महिलाओं के लिए 6 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़, एक्स सर्विस मैन के लिए 5 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में फेल युवाओं को आगे के प्रोसेस से बाहर कर दिया जाएगा।Haryana Police Bharti