Posted inGeneral News

बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

रामगढ़ में निकले कोरोना पॉजिटिव का असर

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] रामगढ़ में निकले कोरोना पॉजिटिव का असर आज गुरुवार को फतेहपुर के बाजार में भी दिखा। जिसके तहत और दिन के मुकाबले बाजार में लोगों की भीड़ कम दिखी। बाजार में आने वाले आधे से ज्यादा महिला तथा पुरुष बैंकों से संबंधित कार्य के लिए आ रहे हैं। गुरुवार को शहर कोतवाल ने शहर के सिकरिया चौराया तथा मुख्य बाजार में मास्क नहीं पहनने वालों पर तथा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की और उनके चालान काटे। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि मास्क लगाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंस की पालना करना भी ऐसे में ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। हम सबको मास्क लगाना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंस की पालना भी करनी चाहिए।