Posted inGeneral News, Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

बिजेपी कार्यकर्ताओ ने छानी बडी नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया

किसानो की विभिन्न मांगो को लेकर

भादरा(सत्यनारायण भाकर) भादरा के उपतहसील छानी बडी नायब तहसीलदार को बिजेपी कार्यकर्ता सत्य प्रकाश चाहर ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे लिखा है कि छानिबडी क्षेत्र मे किसानो की कपास, मुंग कि फसल ख़राब हो रही है। फसलो की स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रधानमन्त्री फसल बिमा दिलवाने की मांग की है। अगर शीघ्र गिरदावरी शूरू नही हूई तो 17 सितम्बर किसानो के साथ मिलकर छानिबडी के उपतहसिल कार्यालय के सामने आदमपूर रोड जाम करेगे। इस मोके पर बिजेपी मडल अध्यक्ष सूनील कूमार बराला, रमेश कूमार न्योल, सुरेन्द्र कुमार गोदारा, सन्दीप कूमार, जगदीश खोड आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।