Posted inGeneral News

भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन 17 फरवरी को

सीकर, लोकसभा चुनावों की तैयारियों को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्धजन सम्मेलन 17 फरवरी को जयपुर के चंदबाजी स्थित महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया है। मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि सुबह 11 बजे प्रारंभ होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित पदाधिकारियों का भी उद्बोधन होगा। सम्मेलन में प्रबुद्धजनों से लोकसभा चुनावों को लेकर राय-मशविरा भी किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले की सभी आठों विधानसभाओं से प्रबुद्धजन जयपुर जाएंगे। आठों विधानसभाओं से भाजपा ने 200 प्रबुद्धजनों के भाग लेने का लक्ष्य रखा है।