भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रहे झुंझुनू दौरे पर

रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन झुंझुनंू के दौरे पर रहे। हुसैन ने जिला मुख्यालय स्थित कमरुदीन शाह की दरगाह में जियारत की। जियारत करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन का दरगाह गदीनशीन एजाज नबी, भाजपा जिला प्रवक्ता महेश बसावतिया, झुंझुनूं जाकिर झुंझुनूंवाला, रफीक खान एवं अन्य लोगों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि हुसैन जिले के चुड़ेला गांव में मंडावा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री की जनसभा में भाग लेने के लिए आये थे।