Posted inGeneral News

भाजपा की बंपर जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां

भाजपा की जीत पर खुशियां मनाते भाजपा कार्यकर्ता

पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी


भाजपा की जीत पर खुशियां मनाते भाजपा कार्यकर्ता

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] झुंझुनूं लोकसभा प्रत्यासी नरेन्द्र खींचड़ द्वारा कांग्रेस प्रत्यासी श्रवण कुमार को भारी मतों से हराने की खुशी में विधायक निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। सुबह मतगणना शुरू होते ही कार्यकर्ता विधायक आवास पर जमा हो गए। सुबह से ही भाजपा प्रत्यासी नरेन्द्र खींचड़ मतगणना में आगे हुए थे जो लास्ट तक आगे चलते रहे और अंत में तीन लाख से भी अधिक वोटों से नरेन्द्र खींचड़ चुनाव जीत गए। वहीं नगर मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में नारेबाजी कर आतिशबाजी की इस दौरान प्रधान अनिल ठोलिया, ग्रामीण नगरमंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंह, सज्जन सोनी, रोहिताश्व पुनियां, सहीराम झांझडिय़ा, मोहित जांगिड़, शिवराज शेखावत, जोगेन्द्र शेखावत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।