Posted inGeneral News

भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर

दातारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) सीकर जिले के दांता रामगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी की अगुवाई में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार में आने से पहले आम जनता से कई वादे किए थे जिनको आज तक पूरा नहीं किया गया है और आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई बिजली दरो व किसानों की भरी जा रही वीसीआर, लॉकडाउन के दौरान के बिजली बिलों को माफ करने, किसानों की कर्जा माफी व खाद्य सुरक्षा से गरीब परिवारों के हटाए जा रहे नामों सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि जल्द से जल्द इन मांगों पर सरकार ध्यान दें। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश स्वामी, मंडल अध्यक्ष गिरधारी खोरानिया, कैलाश कुमावत, खाटू श्याम जी चेयरमैन ममता, सहित जीणमाता जी, खाटूश्याम जी, खाचरियावास मंडल अध्यक्ष व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।