भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया स्वच्छता का संदेश, किया श्रमदान

प्रत्येक वार्ड व बूथ स्तर पर सफाई अभियान

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इन्हीं कार्यक्रमों के अंतर्गत आज रविवार को झुंझुनू शहर में प्रत्येक वार्ड व बूथ स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया व पूरे शहर को स्वच्छता का संदेश दिया । आज सेवा सप्ताह के अंतिम दिन झुंझुनूं शहर मंडल अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा के निर्देशानुसार गांधी पार्क में श्रमदान किया किया गया । इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की प्रेरणा से यह कार्यक्रम किया गया है व पूरे शहर को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि शहर की स्वच्छता से शहर के नागरिकों की सेहत स्वस्थ रहेगी ।हमारे घर और उसके आसपास में हमें अनवरत सफाई रखनी चाहिए । गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां पर महामारी फैलने का डर रहता है उससे बचने का सबसे उपयुक्त उपाय है सफाई। सफाई अभियान के दौरान नगर महामंत्री दिलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल ,नगर उपाध्यक्ष नवल स्वामी, महेंद्र सोनी, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी ,मंत्री मनोज राजोरिया,रामनिवास सैनी , विकास सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे !