Posted inGeneral News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए

चूरू, [दीपक सैनी ] गत दिवस तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए वीर सपूतों को शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि देश के लिए न्योछावर हुए शहीदों की आत्मा को भगवान शांति दे व उनके परिजनों के धैर्य को शक्ति और संभल प्रदान करें। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड, पूर्व जिलाध्यक्ष बसन्त षर्मा, वासुदेव चावला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उत्तर सुरेश सारस्वत, नगर मंडल अध्यक्ष दक्षिण दीनदयाल सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अख्तर खान, संजय सोनी, इरशाद खान, एडवोकेट गोगराज सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल बालान, पार्षद राकेश दाधीच, सुशील लाटा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।