सीकर, राज्य के नागरिक सुरक्षा विभाग ने शनिवार, 31 मई को राज्यभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के आयोजन के लिए सभी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेटों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
ऑपरेशन शील्ड का होगा आयोजन
निदेशक जगजीत सिंह मोंगा ने बताया कि यह अभ्यास द्वितीय सिविल डिफेंस अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) के तहत होगा। इसमें राज्य के सातों संभागों के 41 जिलों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट किया जाएगा।
यह अभ्यास गृह मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमता को परखा जा सके।
पश्चिमी सीमा से जुड़े जिले भी शामिल
श्री मोंगा ने कहा कि पश्चिमी सीमा से लगे राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के जिलों में भी यह अभ्यास एक साथ आयोजित होगा।
राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि मॉक ड्रिल को सुनियोजित और प्रभावी बनाया जाए।
नागरिकों से सहयोग की अपील
नागरिक सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
यह अभ्यास केवल आपात तैयारी के लिए है, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।