Posted inGeneral News

ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव का हुआ आयोजन

परमवीर शहीद पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में

झुंझुनू, ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को परमवीर शहीद पीरू सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर के निर्देशन पर झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा के आतिथ्य में 110 छायादार, फलदार एवं फूलदार पौधे लगाये गये। खैरवा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं सवंर्धन संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है इसलिए सभी अधिकारी भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अनुसार अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाये। इस अवसर पर झुंझुनू तहसीलदार अजीत भाम्बू, नगर परिषद आयुक्त रोहित मील, क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खीचड, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, ब्लॉक प्रोग्रामर दीपा राणासरिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, स्कूल स्टाफ एवं स्काउट गाईड उपस्थित रहे।