जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एसआईआर—2026 के तहत गतिविधियाँ समय पर और व्यवस्थित रूप से संपादित की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशों के अनुसार गणना चरण में मतदाताओं को परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण और उनका 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ ऐप पर डिजिटाइजेशन किया जाना अनिवार्य है।
भाग संख्या 131 में बीएलओ अलीशेर खान का 100% कार्य पूर्ण
इसी क्रम में गुरुवार को चूरू ईआरओ सुनील कुमार ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 131 के बीएलओ अलीशेर खान को शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया। उन्होंने अपने क्षेत्र के 1104 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों को समय पर एकत्रित कर बीएलओ ऐप पर पूरी तरह डिजिटाइज किया है।
उनकी इस उत्कृष्ट कार्यशैली और दक्षता को देखते हुए ईआरओ सुनील कुमार ने प्रशंसा व्यक्त की और उन्हें प्रशस्ति–पत्र प्रदान किया।