ब्लड बैंक में रक्त की कमी देख 32 युवाओं ने किया रक्तदान

डा. अहसान की अपील पर

चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण चिकित्सकों की चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई थी। स्टाफ में आपसी चर्चा के दौरान ये बात सामने आई तो बीसीएमएचओ डा. अहसान गौरी ने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील जांदू की प्रेरणा से ब्लड की आपूर्ति करवाने की ठानी। उन्होंने तुरंत समाजसेवी युवाओं से संपर्क किया। दूरभाष पर हुए संपर्क के बाद तारानगर के 17 व सरदारशहर के 15 सहित 32 युवाओं ने अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान युवाओं ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। डा. सुनील जांदू ने आभार जताया।